धनबादः निरसा थाना के गोपीनाथपुर मोड़ के पास एनएच-2 (जीटी रोड) पर कोलकाता से बेगूसराय जा रही टाटा मैजिक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई.
धनबाद में दो वाहनों की टक्कर,1 की मौत, सात घायल - 1 killed in road accident in Dhanbad
16:01 April 01
एक की मौत सात घायल,
इस घटना में टाटा मैजिक में सवार आठ लोग घायल हो गए. पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने सभी को SNMMCH अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान शकील की मौत हो गई.
टाटा मैजिक में सवार लोग कोलकाता से बेगूसराय स्थित बंदुआर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ये लोग अपने परिजन शफीक को देखने आए थे. वह निजी अस्पताल में भर्ती था, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. सभी टाटा मैजिक से निकले थे.
ड्राइवर के मुताबिक एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान निरसा गोपीनाथपुर मोड़ के समीप टर्निंग प्वाइंट पर हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने किसी तरह लोगों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान मो. शकील की मौत हो गई, जबकि अन्य सात लोग घायल हैं. मृतक एवं घायल सभी एक ही परिवार के हैं.