झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में दो वाहनों की टक्कर में 6 घायल, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा - धनबाद में दो वाहनों की टक्कर

Dense fog in Dhanbad. धनबाद में दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हादसा तेतुलमारी थाना क्षेत्र में हुआ है. घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ.

Two vehicles collided due to dense fog in Dhanbad
Two vehicles collided due to dense fog in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2024, 12:11 PM IST

धनबाद में दो वाहनों की टक्कर में 6 घायल

धनबादः घने कोहरे के कारण दो कार की आमने सामने टक्कर हो गई है. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिये अस्पताल के भर्ती कराया है.

जिले में कड़ाके की ठंड के साथ ही पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह से लेकर रात तक कोहरा पूरे क्षेत्र को ढके हुए है. कोहरा इतना घना है कि 50 मीटर की दूरी पर भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है. यह कोहरा हादसे को दस्तक दे रहा है. घने कोहरे की वजह से तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक 8 लेन सड़क में दो कार की आपस मे टक्कर गुरुवार की रात हो गई. घटना में दोनों कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायलों में बच्चे, महिला और पुरुष शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया गया है. वही दोनों कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

बताया जाता है कि एक कार सवार झरिया एना कोठी के रहने वाले हैं, जबकि दूसरे कार सवार माटीगढ़ बाघमारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार काफी घना कोहरा होने के कारण यह हादसा हुआ है. घने कोहरे की वजह से दोनों वाहन जब पास में आए तो उन्हें लाइट दिखाई दी, लेकिन जब तक वह संभाल पाते दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई थी. बता दें कि घना कोहरा होने के बावजूद लोग अपनी वाहनों की रफ्तार कम नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details