झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में खनन विभाग की टीम ने की छापेमारी, बालू लोड दो ट्रैक्टर जब्त

धनबाद में खनन विभाग की टीम और महुदा पुलिस ने संयुक्त रूप से लोहपिट्टी घाट पर छापेमारी की. इस दौरान बालू लोड दो ट्रैक्टर को टीम ने जब्त किया है. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर के चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

two-tractors-of-sand-loaded-seized-in-dhanbad
बालू लोड दो ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Sep 15, 2020, 9:18 PM IST

धनबाद:जिला खनन विभाग और महुदा पुलिस ने दामोदर नदी के लोहपिट्टी घाट पर छापेमारी की. इस दौरान बालू लोड दो ट्रैक्टर को टीम ने जब्त किया है. दोनों ट्रैक्टरों के चालकों को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें:- धनबाद: प्रशासन और व्यवसायियों के बीच गतिरोध खत्म, व्यापारी कोरोना टेस्ट पर सहयोग के लिए तैयार


महुदा थाना के पुलिस निरीक्षक राम प्यारे राम ने बताया कि अवैध बालू उठाव की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद खनन विभाग की टीम ने लोहपिट्टी घाट पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टरों पर बालू लोड पाया गया, दोनों ट्रेक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है, बालू के अवैध कारोबार से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आने की संभावना है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details