झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: हॉस्टल से 2 छात्र लापता, अभिभावकों ने टीचर पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

बाघमारा के कपूरिया स्थित फागू महतो हाई स्कूल के हॉस्टल से दो छात्र रविवार से लापता हैं. हॉस्टल इंचार्ज ने परिजनों को मामले की सूचना देने के साथ-साथ स्थानीय थाना में गुमशुदगी की सूचना दी है. परिजनों ने हॉस्टल इंचार्ज पर छात्रों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही छात्रों की सकुशल वापसी की मांग हॉस्टल प्रबंधन से की है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 22, 2019, 6:55 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 12:13 PM IST

बाघमारा, धनबाद:कपूरिया स्थित फागू महतो हाई स्कूल के हॉस्टल से डुमरी के रहने वाले सातवीं कक्षा के दो छात्र राजेश कुमार और दीपक गोस्वामी रविवार से लापता हैं. रविवार को हॉस्टल में दोपहर के भोजन के लिए अन्य छात्रों के साथ वे शामिल नहीं हुए थे.

देखें पूरी खबर

हॉस्टल स्टॉफ ने मामले की सूचना इंचार्ज धर्मेंद्र महतो को करीब साढ़े तीन बजे दी. इधर, स्कूल के सचिव गजाधर महतो का कहना है कि दोनों छात्रों की गुमशुदगी की सूचना कपूरिया थाना में दी गई है. साथ ही हम लोग अपने स्तर से भी खोजबीन में जुटे हैं.

वहीं, गायब हुए छात्रों की सूचना मिलते ही दीपक गोस्वामी के परिजन सहित कई लोगों ने स्कूल के हॉस्टल पहुंचकर आक्रोश जताया और हंगामा किया. परिजनों ने हॉस्टल के छात्रों से भी बातचीत की. गायब हुए छात्र के साथ रहने वाला छठवीं क्लास के छात्र रितिक ने बताया कि रात में दीपक और उसके दोस्त हॉस्टल में बदमाशी कर रहे थे. जिस पर हॉस्टल इंचार्ज ने उन्हें मारा था.

ये भी देखें- CM की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा 23 को बगोदर पहुंचेगी, DC-SP ने किया स्थल निरीक्षण

इंचार्ज के इस रवैये पर गोस्वामी ने हॉस्टल से भागने की बात रितिक से कही थी. रितिक से बातचीत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल इंचार्ज छात्रों को प्रताड़ित करता था, वे जल्द से जल्द अपने बच्चे की सकुशल वापसी चाहते हैं. वहीं, हॉस्टल इंचार्ज धर्मेंद्र महतो ने कहा कि बच्चों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी. छात्रों को प्रताड़ित करने जैसी बात से उन्होंने इनकार किया है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details