धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरा देश परेशान है. वहीं अब दूसरी परेशानी चक्रवाती तूफान अम्फान ने खड़ी कर दी है. इस चक्रवाती तूफान के कारण ओडिसा और पश्चिम बंगाल को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
अम्फान का प्रभाव भी अब दिखना शुरू हो गया है. इस सुपर साइक्लोन के कारण फिलहाल दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. चक्रवाती तूफान अम्फान का असर धनबाद में भी दिखने लगा है.
बीती देर रात्रि से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी शुरू हो गई है और हल्की हवा भी शुरू हो चुकी है. धीरे-धीरे इसमें और रफ्तार आने वाले समय में दिखेगी.
यह भी पढ़ेंःअम्फान सुपर साइक्लोन का झारखंड पर पड़ेगा हल्का असर, छाए रहेंगे बादल
सुपर साइक्लोन के मद्देनजर विशेष ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. बता दें कि लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें ट्रेन संख्या 02301 और 02302 हावड़ा- नई दिल्ली- हावड़ा दो विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह ट्रेन हावड़ा से नई दिल्ली के लिए 20 मई को निकलने वाली थी, वहीं नई दिल्ली से 21 मई को हावड़ा आने वाली दोनों ट्रेनें सुपर साइक्लोन के मद्देनजर रद्द कर दी गईं हैं.