धनबादः एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल है. घायल का इलाज जिले के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. सभी कोलकाता के रहने वाले हैं. बिहार से सब्जी लोड वाहन लेकर कोलकाता जा रहे थे. इस दौरान जीटी रोड पर यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड के पलामू में कार ने 12 लोगों को रौंदा, तीन की मौत, सीएम ने जताया दुख
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सब्जी लेकर बिहार से कोलकाता के लिए रवाना हुए थे. गिरिडीह जिले के बगोदर में एक ट्रक से सब्जी लदे वाहन की टक्कर हो गई. वाहन में तीन लोग सवार थे. तीनों हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए. सभी को आनन फानन में एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया है. जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक के नाम 27 वर्षीय मो खुर्शीद और 26 वर्षीय मो इरफान हैं. वहीं घायल वाहन के ड्राइवर का नाम मो शमीम है. सभी पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले थे.
परिजनों ने बताया कि बिहार से सब्जी लौटकर कोलकाता लौट रहे थे. इस दौरान बगोदर में जीटी रोड पर एक ट्रक खड़ा था. सब्जी लदे वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर के कारण वाहन में सवार 3 लोगों में से दो की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि ये लोग पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अक्सर सब्जी लेकर बिहार जाते थे.
जीटी रोड पर लगातार हो रहे हादसेःरफ्तार का कहर हर दिन देखता को मिलता है. लेकिन रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिस कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवा दे रहे हैं. प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाता है. लेकिन लोगों में जागरुकता की कमी के कारण अक्सर हादसे से हो रहे हैं.