झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: मां दुर्गा की चुनरी लेने के लिए हुई मारपीट, दो लोग हुए घायल - धनबाद में प्रतिमा विसर्जन में मारपीट

धनबाद में चुनरी को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत कराया गया.

मारपीट में युवक घायल

By

Published : Oct 10, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 10:13 AM IST

धनबाद: माता रानी की चुनरी के लिए लोग आपस मे ही भीड गए. विवाद इतना बढ़ गया कि आपस मे मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में दो लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

देखें पूरी खबर

जिले के झरिया स्थित इंदिरा चौक में माता की चुनरी बांटने के दौरान कमेटी और अन्य लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की लोगों ने आपस में ही जमकर मारपीट शुरु कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ें:-धनबाद में ऑटो चालक पर उतरा पुलिस का गुस्सा, बात नहीं मानी तो सरेआम की पिटाई

इस घटना में दो लोग घायल हो गए. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घायल रवि साहू ने बताया की बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के दौरान चुनरी बांटी जा रही थी. इसी बीच एक लड़का वहां चुनरी मांगने के लिए पहुंचा, जिसके बाद रवि ने उसे कहा कि आपने पूजा का चंदा नहीं दिया है. चुनरी नहीं देने और चंदा का रसीद लौटाने की बात पर विवाद बढ़ गया और फिर मारपीट शुरू हो गई.

Last Updated : Oct 10, 2019, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details