धनबाद: माता रानी की चुनरी के लिए लोग आपस मे ही भीड गए. विवाद इतना बढ़ गया कि आपस मे मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में दो लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
जिले के झरिया स्थित इंदिरा चौक में माता की चुनरी बांटने के दौरान कमेटी और अन्य लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की लोगों ने आपस में ही जमकर मारपीट शुरु कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.