झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ACB ने दो लोगों को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, परिवहन कार्यालय में थे कार्यरत - जिला परिवहन कार्यालय में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई

धनबाद के जिला परिवहन कार्यालय में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को घूस लेते गिरफ्तार किया है. कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दोनों लोगों को रंगेहाथ पकड़ने के बाद एसीबी अपने कार्यालय में लाकर पूछताछ में जुट गई है.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Oct 3, 2019, 4:34 PM IST

धनबाद:जिला परिवहन कार्यालय में गुरुवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमवीआई ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दो लोगों को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों को गिरफ्तार कर एसीबी दोनों को अपने कार्यालय ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- रांची से खूंटी जा रहे सवारी गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

पैसे के लिए चक्कर कटवाने का आरोप

जानकारी के अनुसार, धनबाद के पंकज कुमार नाम के व्यक्ति को दोनों कर्मचारी महीनों से ऑफिस का चक्कर कटवा रहे थे. पंकज का आरोप है कि गाड़ी की फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर पैसे की मांग की जा रही थी. इससे परेशान होकर अंत में इस युवक ने एसीबी कार्यालय में इसकी सूचना दी, जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और गुरुवार को दोनों को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. दोनों कर्मचारी एमवीआई ऑफिस में कार्यरत हैं. एक का नाम दिलीप कुमार और दूसरे का विशाल कुमार है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details