झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद स्टेशन से शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बिहार में मिलती थी ऊंची कीमत - jharkhand news

धनबाद में रेल पुलिस ने स्टेशन से दो शराब तस्करों को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है (Two Liquor Smugglers Arrested by RPF). इसके साथ ही उनके पास से कुछ नकद रुपए और मोबाइल भी बरामद हुए हैं.

RPF arrested liquor smugglers
RPF arrested liquor smugglers

By

Published : Oct 16, 2022, 7:33 AM IST

धनबाद: स्टेशन से रेल पुलिस ने दो शराब तस्करों को 54 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है (Two Liquor Smugglers Arrested by RPF). तस्करों के पास से विभिन्न ब्रांड की 54 बोतलें शराब की बरामद हुई हैं. शराब के साथ दोनों के पास से 11 हजार 160 रुपए और तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है. जब्त शराब की कीमत 25,990 रु बतायी गई है.


यह भी पढ़ें:लाखों रुपये के शराब की बोतलों पर कहां चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिए पूरी खबर


क्या है पूरा मामला: बाताया जाता है कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अभिमन्यु सिंह, कॉन्सटेबल प्रविन्द कुमार, कॉन्सटेबल संजीत कुमार दोनों की तैनाती धनबाद स्टेशन पर स्टेशन बंदोबस्त और टीओपीबी की रोकथाम के लिए की गई थ. इसी दौरान दोनों तस्कर एक झोला और एक भारी भरकम बैग के साथ धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़े थे. आरपीएफ टीम को संदेह हुआ, उन्होनें बैग खोलने को कहा. जब बैग की जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. दोनों तस्करों से इसके कागजात मांगे गए और पूछा गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

दोनों तस्कर प्रदीप कुमार और गौरी शंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि वे शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते है. जब्त शराब को रेल पुलिस ने उत्पाद विभाग को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details