झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad Fire Incident: धनबाद में अगलगी की घटना, मोबाइल टावर और झाड़ियों में लगी आग - झारखंड न्यूज

धनबाद में आग की घटना एक फिर से देखने को मिली. शुक्रवार को शहर के दो अलग अलग स्थानों पर आग लग गयी. दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ये घटनाएं बैंक मोड़ थाना क्षेत्र और पाथरडीह थाना क्षेत्र में हुई हैं.

two different places caught fire in Dhanbad
धनबाद में दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग

By

Published : Mar 25, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 9:46 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिला में अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार रात दो अलग अलग स्थानों पर आग लगने की घटना हुई है. इसके हादसे के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. एक घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में हुई और दूसरा हादसा पाथरडीह थाना क्षेत्र की है.

इसे भी पढ़ें- Fire in Dhanbad: आइसक्रीम दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

धनबाद में आग की घटना दो इलाकों में हुई है. बैंक मोड़ थाना इलाके में टेलिकॉम कंपनी के टावर में अचानक आग लगी. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गईदमकल वाहन और स्थानीय लोगों की पहल पर आग पर काबू पा लिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद बीजेपी विधायक राज सिन्हा मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. वहीं दूसरी घटना पाथरडीह थाना के चासनाला ओपेन कास्ट के पास की है. यहां झाड़ियों में आग लग गई, जिसे दमकल और पाथरडीह पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया गया.

मोबाइल टावर में आगः शुक्रवार की रात बैंक मोड़ थाना के मटकुरिया मंगलम आपार्टमेंट के ऊपर टेलिकॉम कंपनी की मोबाइल टॉवर में आग लग गई. आग चंद मिनट में टावर की बैटरी में फैल गई, आग की लपटें तेज हो गयीं. आग लगने की बात जैसे ही आपार्टमेंट में रहने वाले लोगो को मालूम हुई, सभी भाग कर बाहर आ गये. जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.

अपार्टमेंट के मोबाइल टावर में आग ने लोगों को एक बार फिर से हाजरा अस्पताल और आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग से हुए हादसे की याद दिला दी।. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी. जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम के साथ बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह और भाजपा विधायक राज सिन्हा मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि सही समय अगर आग पर काबू लिया गया वरना किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. इस हादसे को लेकर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने कहा कि दुर्घटना कही भी कभी भी हो सकती है. इसके लिये लोगों को सचेत और सावधान रहने की जरूरत है.

झाड़ियों में आगः दूसरी ओर जिला के पाथरडीह थाना के चासनाला ओपेन कास्ट हनुमान मंदिर के पास स्थित झाड़ियों में आग लग गई. आग की लपटें धीरे धीरे बस्ती की ओर बढ़ रही थी, बस्ती के लोगों ने इसकी सूचना पाथरडीह पुलिस को दी. जानकारी पाकर पुलिस ने अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी से आग पर काबू पा लिया. थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के समीप आग लगी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, दमकल और बस्ती के सहयोग से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया.

Last Updated : Mar 25, 2023, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details