धनबादः जिले के निरसा थाना क्षेत्र मुगमा स्टेशन के समीप की रेलवे पटरी पर युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. शव की सूचना पाए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. कुमारधुबी रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान 25 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह और 20 वर्षीय अंजलि कुमार के रूप में की गई है.
जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ छोटू मुग्मा के एरिया हॉस्पिटल के समीप का रहने वाला था. जबकि अंजलि मुग्मा के ही खुदिया रेलवे फाटक के समीप की रहने वाली थी. शव मिलने के बाद मृतक जितेंद्र की पत्नी ने अंजलि के परिवार वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं अंजलि के पिता गरजु महतो ने मृतक की पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पिता का कहना है कि दोनों ने शादी रचाई थी. जिसके बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया है. फिलहाल मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि अंजलि के पिता उसके पति को खोजते हुए घर पहुंचे थे. अंजलि के पिता व अन्य लोगों के द्वारा पति को जान मारने की धमकी भी दी गई थी. पत्नी ने आरोप लगाया कि अंजलि के पिता और उसके परिजनों ने ही दोनों की हत्या कर दी है. दोनों के द्वारा शादी रचा ली गई थी. इसलिए अंजलि के पिता और परिजनों ने उसकी हत्या की है.
वहीं अंजली के पिता का कहना है कि जितेंद्र कुमार सिंह, उसकी बेटी को लेकर घर से भाग गया था. उसकी खोजबीन के लिए वह जितेंद्र की पत्नी से पूछताछ के लिए उसके घर गया था. उसने कोई भी धमकी नहीं दी है. अंजलि के पिता का कहना है कि घर से भागने के बाद दोनों को गांव वालों ने पकड़ कर एक मंदिर में शादी करा दी थी. मंदिर में शादी होने के बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया है. वहीं कुमारधुबी रेल थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने कहा कि रेलवे पटरी पर दोनों का शव पड़ा मिला है. संभवतः किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है.