झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में दो दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन, युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास - Latest News of Dhanbad

धनबाद में अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. जल्द ही नियोजनालय में कई तरह की ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला और पुरुष शामिल हो सकेंगे.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप
Under Territorial Plan in dhanbad

By

Published : Dec 26, 2019, 6:35 PM IST

धनबाद: कम पढ़े लिखे व अनस्किल्ड युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा शामिल हुए. जल्द ही नियोजनालय में कई तरह की ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला और पुरुष शामिल हो सकेंगे.

देखें पूरी खबर

स्विग्गी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के लिए बहाली
अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. पहले दिन स्विग्गी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के लिए बहाली ली गई. शुक्रवार को अंतिम दिन हिमाचल प्रदेश की हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड अपना कैंप लगाएगी. नियोजनालय के सहायक निदेशक अक्षय प्रताप सिंह ने बताया की युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराना कैंप का मुख्य उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः CAA के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, कहा- देश को बांटने वाला है कानून

महिंद्रा एंड कंपनी के साथ टाई अप
भर्ती कैंप के अंतिम दिन शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड अपना कैंप लगाएगी. कंपनी में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को कक्षा पांचवी से 12वीं तक पढ़ाई होनी चाहिए. यह अवसर उन्हें दिया जा रहा है जो किसी कारणवश कम पढ़े लिख सके हैं. उन्होंने बताया कि महिंद्रा एंड कंपनी के साथ टाई अप कर युवाओं को स्किल्ड करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में सूर्यग्रहण अवलोकन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोग बने इस अद्भुत घटना के प्रत्यक्ष गवाह

1 बैच को सौंपा गया सर्टिफिकेट
पिछले दिनों भी ट्रेनिंग कराई गई थी, जिसके तहत 1 बैच को सर्टिफिकेट भी सौंपा गया था, लेकिन आचारसंहिता लग जाने के कारण दूसरे बैच को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया. गुरुवार के इस कैंप में उन्हें भी सर्टिफिकेट दिया गया है. अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह स्किल्ड की ट्रेनिंग आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि आगे भी कई तरह की ट्रेनिंग का प्रोग्राम किया जाना है.

बेरोजगार युवाओं को रोजगार
प्रादेशिक अवर नियोजनालय की ओर से समय-समय पर ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जाता है, साथ ही रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details