धनबाद: बीसीसीएल के द्वारा गलत तरीके से किए गए उत्खनन और वृहद पैमाने पर की जा रही पेड़ों की कटाई के खिलाफ ग्रामीण एकता मंच ने 25 किलोमीटर की दो दिवसीय पैदल यात्रा निकाली. पुटकी से निकली पैदल यात्रा रणधीर वर्मा चौक पहुंची, जहां लोगों ने शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए. शुक्रवार रात भर सभी लोग धरना स्थल पर ही रहेंगे. शनिवार फिर से पैदल यात्रा आरंभ होगी. रणधीर वर्मा चौक से जोड़ापोखर स्थित शहीद शशिकांत पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की समाप्ति की जाएगी.
धनबाद में पेड़ों की कटाई रोकने के लिए दो दिवसीय पैदल यात्रा, बीसीसीएल पर लगे गंभीर आरोप - Jharkhand news
धनबाद में पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ग्रामीण एकता मंच ने दो दिवसीय यात्रा निकाली. ग्रामीण एकता मंच का आरोप है कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी मनमाने तरीके से पेड़ों को काटती है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है.
Published : Sep 29, 2023, 10:50 PM IST
ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए नागरिकों के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत पूर्व में भी कई आंदोलन मंच के द्वारा किए गए. पेड़ों की कटाई रोकने के लिए मंच आगे भी आंदोलन करती रहेगी. शुक्रवार की पैदल यात्रा उसी आंदोलन का हिस्सा है.
रंजीत सिंह ने कहा कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियां हर दिन लाखों हरे भरे पेड़ों को काटकर इलाके को तहस नहस कर रही है. इसे देखते हुए ग्रामीण एकता मंच के द्वारा पेड़ों की कटाई रोकने के लिए हाई कोर्ट में दो रिट याचिका दायर की गई है. साल 2008 में हाई कोर्ट ने बीसीसीएल को एक आदेश भी जारी किया, लेकिन बीसीसीएल हाईकोर्ट के आदेश को मानने को तैयार नहीं है.
उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई का विरोध करने पर बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा झूठे मामले में केस कर दिया जाता है. बीसीसीएल पेड़ों की कटाई के लिए पूरी तरह से आमादा है. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ये पैदल यात्रा निकाली गई है.