धनबाद: संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को 16 सूत्री मांगों को लेकर सेल कर्मचारी और ठेका मजदूरों ने चासनाला सेल के कांटा घर को जाम कर प्रदर्शन किया. बता दें कि आर्थिक नाकेबंदी का व्यापक असर सेल कोलियरी में देखने को मिला, जिसके चलते सेल में कोयला लोड के लिए पहुंचे ट्रक इधर-उधर खड़े नजर आए.
ये भी पढ़ें-राजधानी रांची में दो घंटे में तीन लोगों से छिनतई, पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा
प्रबंधन का ध्यान नहीं
आंदोलन में शामिल नेताओं ने कहा कि हमारी 16 सूत्री मांग बहुत पुरानी है. जिस पर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. प्रबंधन से बातचीत भी हुई, लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हो पाया. परेशान होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना ही पड़ा.
क्या है 16 सूत्री मांग
चासनाला जीतपुर रामनगर में बंद पड़े खदान ओपन कास्ट को तत्काल चालू करना, साल 1996 के बकाये एरियर का भुगतान करना, एस-7 और एस-8 में कार्यरत मजदूरों की विसंगति को दूर करते हुए सबको पदोन्नति देना, अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा, एमबी विभाग में कार्यरत मजदूरों को रविवार को ड्यूटी, कोलियरी डिवीजन में अच्छे अस्पताल का निर्माण, अपर सिम के माइनिंग स्टाफ का जीतपुर स्थानांतरण रद्द, चासनाला शिक्षित और बेरोजगार सहयोग समिति को काम मुहैया कराने समेत कई मांगें शामिल हैं.