झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद डकैतीकांड का खुलासा: दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, गहने के साथ 5 पिस्टल बरामद - धनबाद में डकैती कांड के दो अपराधी गिरफ्तार

धनबाद में हुए डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया है. दरअसल, रिटार्यड टाटाकर्मी के घर पर कुछ डकैतों ने जबरन घुसकर घर के कई कीमती सामान और नगद उड़ ले गए थे. पुलिस ने भागने के क्रम में इन अपराधियों को धर दबोचा.

Two criminals arrested in dhanbad
दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2020, 9:43 AM IST

धनबादः शुक्रवार की रात टुंडी थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में रिटार्यड टाटाकर्मी के घर पर बच्ची को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटे गए गहने, कुछ रुपए, पांच पिस्टल और कारतूस पुलिस ने इन अपराधियों के पास से बरामद किया है. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने बताया कि हथियार की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी नाजीर अंसारी और मोहम्मद शमीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों कतरास थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोनिल दवा मामला : निम्स के चेयरमैन का आरोप- आयुष मंत्रालय ने बोला झूठ

ऐसे हुई गिरफ्तारी

कतरास थाना की पुलिस रात में गश्ती में थी. इस दौरान कतरास गया पुल के पास सुबह करीब 4 बजे देखा की दो युवक पीठ पर एक बैग लटकाए हुए और हाथ में हेलमेट लिए सामने से आ रहे हैं. रोककर पूछने पर दोनों युवक भागने लगे. दोनों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. वहीं, बैग की तलाशी लेने पर उसमें पांच पिस्तौल, 5 गोली और अन्य बहुत से घरेलू और महिला उपयोगी सामान जिसमें कई गहने पाए गए.

पुलिस के सख्ती बरतने पर दोनों युवकों ने बताया कि वह टुंडी थाना के पुरनाडीह में घनश्याम मंडल के घर पर डकैती करके लौट रहे हैं और यह सारे सामान उसी डकैती के हैं. डकैती में शामिल अन्य पांच अपराधी पहले ही भाग गए थे, जिसके पास भी एक बैग में लूटा हुआ सामान था. करीब 7 बजे राजगंज थाना से पुलिस को जानकारी मिली कि करीब सुबह के 3:30 बजे डोमनपुर चौक पर राजगंज थाना में रात में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. उस समय तीन मोटरसाइकिल पर कुछ युवक टुंडी की ओर से आ रहे थे, लेकिन चेकिंग पार्टी को दूर से देखते ही हड़बड़ा गए और जब चेकिंग पार्टी द्वारा टॉर्च जलाया गया तो दो मोटरसाइकिल छोड़कर हड़बड़ी में भाग गए. बाद में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया गया कि रात में डकैती करने में शामिल इनके ही गिरोह के सहयोगी मोटरसाइकिल छोड़कर भागे हैं. दो मोटरसाइकिल राजगंज थाना द्वारा जब्त की गई है.

बता दें कि कुल 7 अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने में शामिल थे. यह सभी पहले से ही रेकी कर रहे थे. रिटायरमेंट के पैसे को लेकर उन्होंने डकैती की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की थी. दो की गिरफ्तारी के बाद पांच अन्य अपराधियों की पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details