धनबाद:एसडीपीओ(SDPO) अमर कुमार पांडेय ने बुधवार को फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय से लूटकांड का खुलासा किया है. मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनको न्यायिक हिरासत में जेल(jail) भेजा जा रहा है. लूट की वारदात को 12 जून की शाम अंजाम दिया गया था.
इसे भी पढ़ें-दो आदिवासी युवती से गैंगरेप, खेत में छोड़ फरार हुए आरोपी
वारदात में इस्तेमाल सामान बरामद
बता दें कि लूटे गए सामान की भी बरामदगी पुलिस ने अपराधियों के घर से की है. वारदात में उपयोग की गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत(judicial custody) में जेल भेजा जा रहा है.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
डीएसपी हेडक्वॉर्टर(DSP Headquarter) में मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीपीओ(SDPO) अमर कुमार पांडेय ने बताया कि 13 जून को गोविंदपुर थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद से पुलिस लगातार मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी और आज इसका खुलासा कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-रांचीः शिकंजे में नाबालिग समेत 6 अपराधी, गिरोह ने उड़ा दी थी पुलिस की नींद
ऐसे हुआ लूटकांड का खुलासा
बुधवार की सुबह करीब 9 बजे पुलिस की गठित टीम गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गहिरा में छापेमारी के लिए गई थी. पुलिस को देख तीन संदिग्ध युवक मौके से भागने लगे. जिसे पुलिस की टीम ने दौड़ाकर दबोचा. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना परिचय दिया, जिसमें 24 साल के परवेज आलम, 19 साल का अब्दुल रशीद और 22 साल का असरफ पकड़े गए. अपने बयान में दोनों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इन्होंने ने बताया कि फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय के साथ लूटपाट की थी. गिरफ्तार किए गए अब्दुल रशीद और रिजवान अंसारी के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी स्थित घर से लूटे गए सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है.