झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना, तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत

धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में काफी दुखद घटना हुई है. जहां तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-April-2023/jh-dha-02-twodeath-photo-jh10002_30042023140216_3004f_1682843536_465.jpg
Two Cousins Died Due To Drowning In Pond

By

Published : Apr 30, 2023, 4:13 PM IST

धनबादः जिले में रविवार को दिल दलहाने वाली घटना हुई है. जिसमें तालाब में डूब जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया. दोनों बच्चे एक ही परिवार से थे. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. दोनों भाइयों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-Dhanbad Crime News: प्रेमी जोड़े की आत्महत्या से इलाके में सनसनी, नाबालिग प्रेमिका के साथ मौत को लगाया गले

धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में हुई घटनाःदरअसल, रविवार को हरिहरपुर थाना क्षेत्र की घुंनधुसा पंचायत के मंडल बस्ती के रहने वाले दो बच्चे सुबह नहाने के दौरान तालाब में डूब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. मृत बच्चों में संजय मंडल का 13 वर्षीय पुत्र करण मंडल और गौतम मंडल का 15 वर्षीय पुत्र नयन मंडल शामिल हैं.

दोनों भाई सुबह 10 बजे के लगभग नहाने के लिए गए थे तालाबःघटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार सुबह दोनों बच्चे बस्ती स्थित तालाब में सुबह करीब 10:00 बजे नहाने के लिए गए थे.काफी समय बीत जाने के बाद दोनों बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता होने लगी. इसी क्रम में ग्रामीणों की ओर से सूचना दी गई कि दो बच्चों का शव तालाब में देखा गया है. जिसके बाद परिजन और आस-पड़ोस के ग्रामीण तालाब पहुंचे और दोनों बच्चों को तालाब से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहुबहियार लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

एक साथ दो-दो बच्चों की मौत से गांव में पसरा मातमः दोनों बच्चे चचेरे भाई थे. जानकारी के अनुसार मृतक करण मंडल ने हाल में आठवीं और नयन मंडल ने 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तालाब काफी गहरा है. तालाब की गहराई लगभग 30-40 फीट की है. एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details