झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के दौरान दो बच्चे घायल, लोगों ने जमकर किया हंगामा - dhanbad news

धनबाद के कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर दो बच्चों को जा लगा (Two Children Injured during Blasting in Kapasara Outsourcing), जिससे वह घायल हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों ने नियमों के साथ ब्लास्टिंग करने की मांग की.

Blasting in Kapasara Outsourcing
Blasting in Kapasara Outsourcing

By

Published : Nov 30, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 2:08 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में आउटसोर्सिंग कंपनियां सभी नियमों को ताक पर रखकर ब्लास्टिंग करती है. इस दौरान कई बार पत्थर उड़कर लोगों के घरों में गिर जाते हैं और लोग चोटिल भी होते हैं. ऐसा नजारा लगातार ही सामने आता रहता है. ताजा मामला जिले के निरसा इलाके का है. जहां पर कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर के उड़ने से दो बच्चे चोटिल हो गए हैं (Two Children Injured during Blasting in Kapasara Outsourcing). जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है.

यह भी पढ़ें:स्टोन माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

निरसा विधानसभा के इसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से स्टेशन रोड मुगमा स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मैदान में खेल रहे साहिल भुइंया (4 वर्षीय) और नीरज सिंह (12 वर्षीय) बुरी तरह से घायल हो गए. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग में पहुंचकर कार्य ठप कर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर आउटसोर्सिंग प्रबंधन घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने घटना की सूचना निरसा थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया.

देखें वीडियो


ग्रामीणों का कहना है कि इसीएल प्रबंधन द्वारा आए दिन हैवी ब्लास्टिंग करने से स्टेशन रोड मुगमा के निजी आवासों में कंपन होता है. मानो ऐसा प्रतीत होता है कि भूकंप आ गया हो. लोगों को ब्लास्टिंग के कारण डर और सहम कर जीना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि प्रबंधन ब्लास्टिंग करें. परंतु नियमों को ताक पर रख कर न करे. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर कंपनी अपने रवैया में सुधार नहीं लाती है तो ग्रामीणों के द्वारा एक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

Last Updated : Nov 30, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details