झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, पकड़े गए दोनों आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव - mini liquor factory in Dhanbad

पुलिस ने धनबाद में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से दो आरोपी पकड़े गए जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों ने कई अन्य लोगों के नाम बताए हैं जिसकी तलाश की जा रही है.

mini liquor factory in Dhanbad
धनबाद में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Apr 21, 2021, 2:55 AM IST

धनबाद:पूर्वी टुंडी के बोहराडंगाल गांव में स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मिनी अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां एक मकान में अवैध विदेशी शराब बनाई जा रही थी. भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें:झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा

मिली जानकारी के मुताबिक बोहरागोडा गांव में मिरुलाल मरांडी के घर का ताला तोड़कर छापेमारी की गई. इस दौरान मिरुलाल मरांडी और द्विज कुमार को मौके से पकड़ा गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों की कोरोना जांच कराई गई जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए. दोनो को एसएनएमसीएच के पीजी वॉर्ड में रखा गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने कई और लोगों के नाम भी बताए हैं जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details