धनबादः 12 मई को दिनदहाड़े वासेपुर में हुई जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या में दो मुख्य आरोपी को पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कांड में मुख्य आरोपी मिस्टर खान समेत कई अन्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने मिस्टर खान का भाई राजु झाड़ी और एक अन्य आरोपी डब्लू अंसारी को कोलकाता से गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. बचे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
जमीन कारोबारी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तालाश जारी
धनबाद में जमीन कारोबारी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश के पुलिस छापेमारी कर रही है. 12 मई को वासेपुर में जमीन कारोबारी लाल खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
लाला खान के साले शहबाज आलम की शिकायत पर बैंकमोड़ थाना में मिस्टर खान, राजु झाड़ी और अज्ञात शूटरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने अपने अनुसंधान के क्रम में इस मामले में शामिल पूनम पासवान नामक युवक को केंदुआडीह से गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर लोयाबाद थाना क्षेत्र निवासी डिस्को महतो और अमर रवानी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, पर दोनों फरार होने में सफल हुए. पुलिस को डिस्को महतो के घर से एक रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. जिस बावत बैंकमोड़ थाना प्रभारी रणधीर सिंह की शिकायत पर लोयाबाद थाना में डिस्को महतो और अजय रवानी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.