झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन कारोबारी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तालाश जारी

धनबाद में जमीन कारोबारी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश के पुलिस छापेमारी कर रही है. 12 मई को वासेपुर में जमीन कारोबारी लाल खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

two-accused-arrested-in-lala-khan-murder-case-in-dhanbad
बैंकमोड़ थाना

By

Published : May 30, 2021, 1:34 AM IST

Updated : May 30, 2021, 4:26 AM IST

धनबादः 12 मई को दिनदहाड़े वासेपुर में हुई जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या में दो मुख्य आरोपी को पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कांड में मुख्य आरोपी मिस्टर खान समेत कई अन्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने मिस्टर खान का भाई राजु झाड़ी और एक अन्य आरोपी डब्लू अंसारी को कोलकाता से गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. बचे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी
इसे भी पढ़ें- जमीन कारोबारी लाला खान हत्या मामले में दो आरोपी को भेजा गया जेल, अन्य की तलाश जारीजमीन कारोबारी लाला खान की 12 मई को वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लाला खान अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास दो मोटरसाइकिल सवार शूटरों ने उन्हें काफी नजदीक से दो गोली मार दी थी, जो उनकी गर्दन और सिर के पीछे लगी थी. लाला खान को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

लाला खान के साले शहबाज आलम की शिकायत पर बैंकमोड़ थाना में मिस्टर खान, राजु झाड़ी और अज्ञात शूटरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने अपने अनुसंधान के क्रम में इस मामले में शामिल पूनम पासवान नामक युवक को केंदुआडीह से गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर लोयाबाद थाना क्षेत्र निवासी डिस्को महतो और अमर रवानी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, पर दोनों फरार होने में सफल हुए. पुलिस को डिस्को महतो के घर से एक रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. जिस बावत बैंकमोड़ थाना प्रभारी रणधीर सिंह की शिकायत पर लोयाबाद थाना में डिस्को महतो और अजय रवानी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

Last Updated : May 30, 2021, 4:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details