धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीओआई के एटीएम को लूटने का प्रयास किया. अपराधियों ने जैसे ही एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, तभी उसमें आग लग गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधी फरार हो गए.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड के ठीक बगल में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है, जिसपर अपराधियों ने रविवार की देर रात्रि धावा बोला और एटीएम को लूटने का प्रयास किया. गैस कटर से काटने के कारण एटीएम में आग लग गई, लेकिन ठीक उसी वक्त पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद अपराधी पुलिस को देख कर वहां से फरार हो गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने घटनास्थल से गैस कटर के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया.