धनबाद: पश्चिम बंगाल के सैंथिया से दिल्ली जा रहे ट्रक की जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशीटांड में एक हाइवा से टक्कर हो गई. इस वजह से ट्रक में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
धनबाद: ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खालसी ने कूदकर बचाई जान - धनबाद की सड़क दुर्घटना की खबरें
धनबाद के काशीटांड में ट्रक और हाइवा के बीच टक्कर हो गई, जिससे ट्रक में आग लग गई. इस दौरान ट्रक चालक और खलासी ने कुदकर अपनी जान बचाई.
Truck fire in Dhanbad
ये भी पढ़ें-पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के, देखें वीडियो
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस क्रम में ड्राइवर और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ड्राइवर निजाम अली ने बताया कि टक्कर के कारण ट्रक में आग लग गई, जिसके बाद उसने कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक में चिकनी मिट्टी का पाउडर लोड था.