धनबाद:चाहे जितनी पाबंदियां लगा दी जाएं या कानून बना दिया जाए लेकिन कुछ लोग हैं जो नियम मानने को तैयार नहीं. ऐसा ही एक मामला धनबाद के तोपचांची प्रखंड के लोकबाद गांव का है. यहां अब्दुल खालिक की बेटी अफसाना खातून को उसके पति ने वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया.
यह भी पढ़ें:जुनून हो तो ऐसा...पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने धरती का सीना चीर बहा दी जलधारा
अफसाना 6 महीने की गर्भवती
जानकारी के मुताबिक अब्दुल खालिक ने अपनी बेटी अफसाना खातून की शादी पिछले साल 9 अगस्त को की थी. लड़के वालों की हर मांग पूरी की. जमीन और तालाब बेचकर दहेज दिया लेकिन शादी के बाद से ही लड़के वालों ने अफसाना के साथ मारपीट शुरू कर दी. दहेज में और तीन लाख रुपए की मांग की. कुछ दिन पहले अफसाना अपने मायके आई तो उसके पति ने वाट्सएप पर तीन तलाक लिखकर भेज दिया. अफसाना 6 महीने की गर्भवती है.
अफसाना ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति, सास और ननद गाली-गलौज करते और दहेज में तीन लाख रुपए देने को कहते. पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे. बीते दिनों उसके पति ने उसे व्हाट्सअप पर तीन तलाक लिखकर भेज दिया है. इसके बाद उसने तोपचांची थाने में मामला दर्ज कराया है. पिता ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर बेटी की शादी की थी लेकिन बेटी के ससुराल वालों ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी.