झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: राजकिशोर महतो को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, सीएम हेमंत सोरेन ने बताया अपूरणीय क्षति - धनबाद में राजकिशोर महतो को दी श्रद्धांजलि

धनबाद जिले में पूर्व सांसद और विधायक राजकिशोर महतो को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है. रांची से भी कई नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. शुक्रवार को बनियापुर स्थिति विनोद धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

tribute-paid-to-former-mp-and-mla-raj-kishore-mahato-in-dhanbad
राजकिशोर महतो को दी जा रही श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 3, 2020, 12:51 PM IST

धनबाद: राजकिशोर महतो ने जिले के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने लोग पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को बनियापुर स्थिति विनोद धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजकिशोर महतो गिरिडीह लोकसभा से 1991 में सांसद थे. टुंडी और सिंदरी विधानसभा सीट से वो कई बार विधायक बने.

कई दिनों से चल रहे थे बीमार

राजकिशोर महतो बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी तबीयत खराब होने के बाद एक बार उन्हें सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी कोरोना जांच भी की गई थी, लेकिन वह कोरोना नेगेटिव पाए गए थे. बाद में वह स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन का समाचार कोयलांचल में आग की तरह फैल गया और समर्थकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया.


आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जताया दुख
आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. सुबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. वह अधिवक्ता थे और सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करते थे.

इसे भी पढ़ें-देवघरः मत्स्य संपदा योजना में किसान नहीं दिखा रहे रुचि, विभाग के लिए चिंता का विषय


नेताओं के आने की संभावना
उनके निधन के बाद आज सुबह से ही उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का आना जाना लगा हुआ है. पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावे कई नेताओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को ढांढस बंधाया. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के अलावे रांची से भी कई गणमान्य नेताओं के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details