धनबाद: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर उनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. शहर के स्टेशन रोड स्थित डीआरएम चौक पर बाबा भीम राव की प्रतिमा पर कांग्रेस नेताओ समेत एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने माल्यार्पण किया.
इसे भी पढ़ें-परीक्षार्थियों के लिए कारगर साबित होंगे यह टिप्स, तैयारी में होगी आसानी
अंबेडकर के सिद्धांतों को किया याद
एसडीएम ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर की नीति और सिद्धांतों का वर्तमान में पालन कर अनुपालन करना प्रासंगिक है. उन्होंने देश को जाति-धर्म से ऊपर उठकर एकजुट होकर चलने का आह्वान किया था. बाबा साहब के बताए हुए मार्ग से समाज को आगे बढ़ाने के लिए लोग प्रयासरत रहें. इसके अलावा एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर लोगों से मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की.