धनबाद:धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ कुम्हार पट्टी की रहने वाली ऋषिमुनि किन्नर ने पास के ही रहनेवाले किशोर पासवान और अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही किरोसिन तेल डालकर जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. वहीं किशोर पासवान का आरोप है कि किन्नर ने जबरन जमीन कब्जा कर लिया है. दोनों ओर से शिकायत मिलने के बाद धनसार थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
धनबाद में जमीन विवाद के चलते किन्नर से मारपीट, दोनों पक्ष ने दर्ज कराया केस - धनबाद में किन्नर से विवाद
धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते किन्नर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. थाना में दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
यह भी पढ़ें:कभी नक्सली संगठन में रहकर बड़े कांड को देता था अंजाम, अब ग्रामीणों के लिए बना मसीहा
किन्नर ऋषिमुनि के मुताबिक वह घर पर आराम कर रही थी. इसी दौरान किशोर पासवान और अन्य लोग उसके घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट की. उसके ऊपर केरोसिन तेल डालकर जान लेने की कोशिश की. किन्नर ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. धनसार थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर पासवान की तरफ से भी लिखित शिकायत की गई है. किशोर ने बताया है कि किन्नर जिस जमीन पर रहा रही है वह जमीन उसकी है. किन्नर अवैध रूप से कब्जा कर रह रही है. इसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.