धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का कोयलांचल में सड़कों से लेकर स्टेशन परिसर तक व्यापक असर दिखा. पीएम की अपील का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. इसका असर यह रहा कि सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा. 31 मार्च तक के लिए अब सवारी ट्रेनें भी बंद कर दी गई हैं.
25 से 30 पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित
बता दें कि ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए धनबाद रेल पीआरओ प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि धनबाद रेल मंत्रालय की तरफ से 31 मार्च आधी रात तक सभी सवारी ट्रेनों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिससे धनबाद रेल मंडल में लाखों यात्री प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि धनबाद रेल मंडल बहुत बड़ा है और इसमें लगभग 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ 25 से 30 पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित होगी. हालांकि उन्होंने यात्रियों को राहत देने वाली बात बताते हुए कहा कि अब चुकी सब जगह व्यवस्थाएं बंद हो गई है. लोगों को इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है, जो यात्री अपना टिकट कंफर्म करा चुके हैं वे 21 जून तक अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं और उनका पूरा पैसा वापस मिलेगा.