धनबादःपूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ है. हालांकि, ट्रेन के बोगी में कोई यात्री सवार नहीं था. बताया जा रहा है कि कोचिंग स्पेशल एमटी ट्रेन की बोगी का पहिया अचानक खुल गया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसा के बाद रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित है. इस घटना की सूचना मिलते ही रेलमंडल के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ेंःधनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के पास पटरी से उतरी ट्रेन
कोचिंग स्पेशल एमटी ट्रेन कोडरमा से नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन के लिए रवाना हुई थी. पहाड़पुर के समीप ट्रेन का पहिया खुल गया, जिससे ट्रेन की बोगी पटरी से नीचे उतर गई. घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों के बीच अफरा तफरी मच गई. अनान फानन में रेलवे के अधिकारी और मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया. रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना अहले सुबह करीब 4 बजे हुआ है. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों के परिचालन प्रभावित हुई है.
रेल लाइन पर परिचालन बाधित होने के कारण नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली सियालदाह एक्सप्रेस, समेत कुल 10 ट्रेनें हादसे के कारण प्रभावित हुई है.
- 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, गुरपा, 9:35
- 12321 हावड़ा मुंबई मेल कोडरमा, 5:41,
- 13305 धनबाद गया एक्सप्रेस, 9:39 पारसनाथ
- 12937 डाउन, गर्भा एक्सप्रेस, गया, 5:25
- 13152 डाउन सियालदाह एक्सप्रेस, सोंनगर 6:56
- 20818 डाउन नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 8:21, गया
- 12314 नई दिल्ली सियालदाह राजधानी, एएन रोड 6:58
- 12302 डाउन नई दिल्ली हावड़ा राजधानी, 6:57, डेहरी, समेत 2 अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई है.
रेवले के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए और रेलखंड को दुरुस्त करने लगे. इससे 11 बजे तक पटरी से उतरी बोगी को हटा लिया गया और रेलखंड की जांच करने के बाद परिचालन बहाल कर दिया गया. ट्रेन परिचालन बाधित होने से नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सियालदाह एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रही.