धनबाद: कोयलांचल धनबाद में लॉकडाउन के बाद बाहर फंसे प्रवासी श्रमिकों का स्पेशल ट्रेनों के जरिए आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज चेन्नई से 1474 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची.
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन में तमिलनाडु में फंसे धनबाद के 30 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1474 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन संख्या 06107 शुक्रवार को सुबह लगभग 7 बजे धनबाद पहुंची.
इस विशेष ट्रेन में धनबाद के 30, बोकारो के 164, चतरा के 16, देवघर के 46, दुमका के 120, गढ़वा के 82, गिरिडीह के 146, गुमला के 34, हजारीबाग के 82, जामताड़ा के 14, कोडरमा के 16, लातेहार के 32, पलामू के 86, रामगढ़ के 20, सरायकेला के 52, पूर्वी सिंहभूम के 56, गोड्डा के 24, खूंटी के 28, लोहरदगा के 34, पाकुड़ के 16, रांची के 216, साहेबगंज के 20, सिमडेगा के 18, पश्चिम सिंहभूम 48, छत्तीसगढ़ के जसपुर के 16 व अन्य 58 श्रमिक धनबाद पहुंचे.