झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेन्नई से प्रवासी श्रमिकों को लेकर ट्रेन धनबाद पहुंची, 1474 श्रमिक वापस आए - 1474 workers came to Jharkhand from Chennai

लॉकडाउन के मद्देनजर दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लौटने का क्रम जारी है. अब तक अनेक स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को लाया गया. चेन्नई से 1,474 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची.

ट्रेन धनबाद पहुंची
ट्रेन धनबाद पहुंची

By

Published : May 22, 2020, 11:11 AM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में लॉकडाउन के बाद बाहर फंसे प्रवासी श्रमिकों का स्पेशल ट्रेनों के जरिए आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज चेन्नई से 1474 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन में तमिलनाडु में फंसे धनबाद के 30 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1474 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन संख्या 06107 शुक्रवार को सुबह लगभग 7 बजे धनबाद पहुंची.

इस विशेष ट्रेन में धनबाद के 30, बोकारो के 164, चतरा के 16, देवघर के 46, दुमका के 120, गढ़वा के 82, गिरिडीह के 146, गुमला के 34, हजारीबाग के 82, जामताड़ा के 14, कोडरमा के 16, लातेहार के 32, पलामू के 86, रामगढ़ के 20, सरायकेला के 52, पूर्वी सिंहभूम के 56, गोड्डा के 24, खूंटी के 28, लोहरदगा के 34, पाकुड़ के 16, रांची के 216, साहेबगंज के 20, सिमडेगा के 18, पश्चिम सिंहभूम 48, छत्तीसगढ़ के जसपुर के 16 व अन्य 58 श्रमिक धनबाद पहुंचे.

उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर श्रमिकों की सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई.सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराए गए और मास्क दिया गया.

यह भी पढ़ेंःधनबादः BCCL में अम्फान का असर, 1.11 लाख टन कोयले का ई ऑक्शन प्रभावित

बाद में फूड पैकेट एवं पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बसों में बैठाया गया. धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बड़ी बस, छोटी बस सहित 60 वाहनों का प्रबंध किया.

धनबाद के श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से सीधे गोल्फ ग्राउंड ले जाया गया, वहां उनका मेडिकल चेकअप करने के पश्चात उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया. धनबाद पहुंचने पर सभी प्रवासी श्रमिकों ने इस कार्य के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और धनबाद जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details