झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कमर्शियल माइनिंग के विरोध में ट्रेड यूनियन एकजुट, 2 जुलाई को करेंगे हड़ताल

कोयलांचल धनबाद में कमर्शियल माइनिंग के विरोध में ट्रेड यूनियन एकजुट हो रहे हैं. संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर पांचों ट्रेड यूनियन तीन दिवसीय हड़ताल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे.

कमर्शियल माइनिंग
कमर्शियल माइनिंग

By

Published : Jun 18, 2020, 2:03 AM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर पांच ट्रेड यूनियनों की एक बैठक की गई. यह बैठक बीएमएस कार्यालय में आयोजित की गई. इसमें सभी पांचों ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे.उन्होंने एक स्वर में कहा कि कमर्शियल माइनिंग के विरोध में आगामी 2, 3 और 4 जुलाई को कोल इंडिया में हड़ताल की जाएगी.

ट्रेड यूनियन एकजुट

कोयला उद्योग से जुड़े कॉल ब्लॉक के आवंटन की तैयारी सरकार ने पूरी कर ली है. 18 जून को कॉल ब्लॉक की नीलामी होगी.

केंद्र सरकार ने कमर्शियल माइनिंग की इजाजत भी दे दी है. इस बात को लेकर कोयला उद्योग से जुड़े मजदूर संगठनों ने विरोध करते हुए जुलाई में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है.

इस दौरान उत्पादन और डिस्पैच पूरी तरह से बंद रहेगा. संयुक्त मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 18 जून को कॉल इंडिया के सभी सीएमडी कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम से मांगपत्र सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर बैठक, यूनियनों ने बनायी रणनीति

उसके बाद दो-तीन और 4 जुलाई को हड़ताल की जाएगी इसके बाद भी कमर्शियल माइनिंग के फैसले को अगर वापस प्रकार नहीं लेती है तो आगे लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में धनबाद के पांच ट्रेड यूनियन भारतीय मजदूर संघ, इंटक,एचएमएस, एटक और सीटू सभी के प्रतिनिधि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details