धनबाद: कोयलांचल धनबाद में संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर पांच ट्रेड यूनियनों की एक बैठक की गई. यह बैठक बीएमएस कार्यालय में आयोजित की गई. इसमें सभी पांचों ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे.उन्होंने एक स्वर में कहा कि कमर्शियल माइनिंग के विरोध में आगामी 2, 3 और 4 जुलाई को कोल इंडिया में हड़ताल की जाएगी.
कोयला उद्योग से जुड़े कॉल ब्लॉक के आवंटन की तैयारी सरकार ने पूरी कर ली है. 18 जून को कॉल ब्लॉक की नीलामी होगी.
केंद्र सरकार ने कमर्शियल माइनिंग की इजाजत भी दे दी है. इस बात को लेकर कोयला उद्योग से जुड़े मजदूर संगठनों ने विरोध करते हुए जुलाई में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है.