झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

26 नवंबर से 10 ट्रेड यूनियन की हड़ताल, सफल बनाने का किया आह्वान

26 नवंबर से श्रमिक संगठनों की होने वाली हड़ताल को लेकर कई संगठन तैयारी में जुटे हैं. हड़ताल को सफल बनाने आह्वान किया जा रहा है. 10 ट्रेड यूनियन और श्रमिक संगठन इस हड़ताल को अपना समर्थन दे रहे हैं.

Labor unions strike
श्रमिक संगठनों की हड़ताल

By

Published : Nov 19, 2020, 10:45 PM IST

धनबाद: ट्रेड यूनियनों और श्रमिक संगठनों की आहूर्त 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति ने भी समर्थन देने का आवाहन किया है. इसे लेकर धनबाद में मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

प्रेस वार्ता में कहा गया कि देश के लगभग 10 ट्रेड यूनियन और कई श्रमिक संगठन मजदूर विरोधी नीति और निजी करण के नीति के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया गया है, जिसमें मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति की सभी अंग इस हड़ताल में शामिल होगी और हड़ताल को पूरी तरह से सफल बनाने का काम करेगी.

इस दौरान कहा गया कि केंद्र की भाजपा सरकार सारी सार्वजनिक कंपनी को कॉर्पोरेट हाथों में बेचकर निजीकरण कर रही है जो कतई देश हित में नहीं है. साथ ही कहा कि लॉकडाउन में करोड़ों की संख्या में मजदूर बेरोजगार हुए हैं इसके लिए भी सरकार के पास कोई नीति नहीं है जिसको लेकर 26 नवंबर को देशव्यापी श्रमिक संगठनों की हड़ताल होगी और वह पूरी तरह से सफल रहेगी जिससे मोदी सरकार की कान खुलेगी और केंद्र सरकार को नींद से जागना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details