धनबाद: कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार धनबाद में बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष विभिन्न मजदूर संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रोषपूर्ण प्रदर्शन किया, जिसमें पूर्व मंत्री मन्नान पूर्व मंत्री बच्चा सिंह,एके झा, सिद्धार्थ गौतम समेत कई ट्रेड यूनियन के नेताओं ने शिरकत किया और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया.इस प्रदर्शन में जिले के पांचो प्रमुख ट्रेड यूनियन भारतीय मजदूर संघ, एचएमएस इंटक व सीटू पांचों ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि शामिल रहे.
मीडिया से बात करते हुए आरसीएमएस के एके झा, जेएमएस के बच्चा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने कमर्शियल माइनिंग का फैसला मजदूर हित में नहीं है. केंद्र सरकार कोल इंडिया के तमाम खदानों की नीलामी कमर्शियल माइनिंग के लिए कर रही है. उसी के विरोध में आगामी 2 जुलाई से तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय किया गया है.इसमें सभी मजदूर संगठनों का सहयोग मिल रहा है. तमाम कोयलरी इलाकों में भी गुरूवार को मजदूरों ने प्रदर्शन किया.