झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोमो स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पलटा ट्रैक्टर, हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित - गोमो स्टेशन

शनिवार को गोमो स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर एक ट्रैक्टर पलट गया. इसके कारण हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग काफी देर तक बाधित रहा. कई ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म से गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

accident at gomo station
गोमो स्टेशन पर हादसा

By

Published : Sep 4, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 1:35 PM IST

धनबाद: गोमो रेलवे स्टेशन पर शनिवार को प्लेटफॉर्म नंबर तीन के रेलवे ट्रैक पर एक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके कारण हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. बाद में काफी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक पर से ट्रैक्टर को हटाया गया.

यह भी पढ़ें:गोमो स्टेशन पर 24 घंटे में दूसरी बार डिरेल हुई यात्री ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

बालू पलटकर वापस लौट रहा ट्रैक्टर हुआ अनियंत्रित

स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है. इसके कारण ट्रैक्टर चालक स्टेशन परिसर में बालू गिराकर ट्रैक्टर वापस ले जा रहा था. इसी दौरान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पलट गया और रेलवे पटरी पर गिर गया.

देखें वीडियो

इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. अधिकारियों ने रेलकर्मियों को तुरंत ट्रैक पर से ट्रैक्टर हटाने का निर्देश दिया. इस घटना की वजह से कई ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म से गंतव्य के लिए रवाना किया गया. करीब दो घंटे बाद पटरी पर गिरे ट्रैक्टर को जेसीबी की सहायता से हटाया गया.

ट्रैक्टर को क्रेन की मदद से हटाया गया.

लगातार दो दिन डिरेल हुईं ट्रेन

गोमो स्टेशन पर गुरुवार की रात अप यार्ड के सात नंबर लाइन पर शंटिंग के दौरान एक खाली यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई थी. बाद में बेपटरी हुई बोगी को फिर पटरी पर लाया गया. बुधवार देर रात भी शंटिंग के दौरान गोमो-चोपन सवारी गाड़ी भी बेपटरी हो गई थी. जिसके बाद काफी मशक्कत से सवारी गाड़ी को पटरी पर लाया गया था. इसके कारण गोमो-चोपन सवारी गाड़ी लगभग तीन घंटे बाद गोमो से खुली थी. हालांकि, दोनों घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

Last Updated : Sep 4, 2021, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details