झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः e-Epic डाउनलोड को लेकर आज विशेष कैंप, प्रशासन ने किया लाभ लेने का आवाह्नन - e-Epic डाउनलोड को लेकर विशेष कैंप

धनबाद में e-Epic डाउनलोड कार्य में सहायता हेतु सभी मतदान केंद्रों पर 7 मार्च एवं 13 मार्च को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा.

डीसी ऑफिस
डीसी ऑफिस

By

Published : Mar 7, 2021, 1:02 AM IST

धनबादः जिले के ऐसे सभी मतदाता जिनका नाम 1 जनवरी 2021 की अहर्ता तिथि मानकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में निबंधित हुआ है एवं उनके द्वारा निबंधन के समय यूनिक मोबाइल नंबर दिया गया है, वैसे सभी मतदाता अपना e-Epic डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःकृषि मंत्री ने लातेहार को दिया 150 करोड़ का पैकेज, कहा-4 साल में 24 लाख किसानों को बनाएंगे समृद्ध

इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उमा सिंह ने बताया कि की e-Epic डाउनलोड कार्य में सहायता हेतु सभी मतदान केंद्रों पर 7 मार्च एवं 13 मार्च को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा.

सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक विशेष कैंप के दिन मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे एवं e-Epic डाउनलोड कार्य में मतदाताओं को सहयोग प्रदान करेंगे.

साथ ही उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में नए निबंधित मतदाताओं से अपना e-Epic यथाशीघ्र डाउनलोड करने का अपील किया.

e-Epic डाउनलोड करने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम ऑनलाइन nvsp.in पोर्टल पर लॉग इन करना है उसके पश्चात यूजर रजिस्टर्ड करना होगा. यूजर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से किया जा सकता है.रजिस्टर्ड होने के पश्चात e-Epic डाउनलोड पर जाना है. उस पर अपना एपिक नंबर अथवा रेफरेंस नंबर डालने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा. ओटीपी वेरीफाई हो जाने के पश्चात e-Epic डाउनलोड किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details