धनबादः सार्वजनिक स्थानों पर नौकरी के इस्तेहार देखकर उस पर भरोसा करना खतरे से खाली नहीं है. बोकारो के बेरमो में रहने वाले राहुल गुप्ता भी इस तरह के चालबाजों के शिकार हो गए है. हालांकि बाद में उन्होंने सूझबूझ दिखाई और ठगी के आरोपियों को पुलिस की मदद से सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब हो गए.
धनबाद में युवक ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वालों को पकड़वाया, जानें कैसे ठगों के चंगुल से बचा - धनबाद के सरायढेला के स्टील गेट के समीप बुलाया
धनबाद में एक युवक की सूझबूझ से नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपी सलाखों के पीछे भेज दिए गए. युवक बेरमो में एक बैंक की शाखा के पास नौकरी का इस्तेहार देख चालबाजों के संपर्क में आया था.
ये भी पढ़ें-धनबाद: पुलिस ने 1 जालसाज को किया गिरफ्तार, BCCL में नौकरी के नाम पर करता था लोगों से ठगी
दरअसल, बोकारो के फुसरो के रहनेवाले राहुल कुमार गुप्ता ने 30 दिसंबर 2020 को फुसरो के यूको बैंक शाखा के पास की दीवार पर एक इस्तेहार लगा देखा. इसमें नौकरी के लिए इच्छुक लोगों से सम्पर्क करने की अपील की गई थी. साथ में संपर्क नंबर भी दिया गया था, उस नंबर पर बात करने पर उसे मालूम हुआ कि धनबाद के एक वाहन शोरूम में उसे नौकरी मिल सकती है. मैट्रिक की मार्कशीट की कॉपी, आधार कार्ड और तीन पासपोर्ट साइज फोटो की मांग की गई. इसके बाद वह सभी जरूरी पेपर लेकर धनबाद पहुंच गया. फिर से उसने उसी नंबर पर फोन किया, जिसके बाद पिंटू यादव नाम के शख्स ने उसे धनबाद के सरायढेला के स्टील गेट के समीप बुलाया. पिंटू से राहुल की मुलाकात हुई फिर पिंटू उसे एक कमरे में ले गया. यहां बाबू नाम का दूसरा व्यक्ति बैठा हुआ था, उसने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1950 रुपये उससे लिए. सभी पेपर लेकर उससे एक फॉर्म भी भरवाया. इसके बाद 5 जनवरी को कॉल आने की बात कही. 5 जनवरी को कॉल आने पर 15 सौ रुपये और मांगे गए. इस पर राहुल सारा माजरा समझ गया. इधर बाद में फिर पिंटू यादव ने उसे फोन कर धनबाद के बरटांड स्थित बस स्टैंड बुलाया. राहुल अपने एक साथी सचिन के साथ बस स्टैंड पहुंचा. यहां पिंटू उसे एक कमरे में ले जाने लगा, लेकिन अब राहुल वहां जाने को तैयार नहीं हुआ. इस पर पिंटू ने बाबू और एक अन्य शख्स फूलचंद दास को बुला लिया, लेकिन इस बीच राहुल ने मौका पाकर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. राहुल ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.