धनबाद:उपायुक्त संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि अवैध कोयला खनन और ट्रांसपोर्टेशन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. उपायुक्त के निर्देश मिलते ही निरसा थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ ने अभियान चलाना शुरू कर दिया. जिसके परिणामस्वरूप अवैध कोयला लदे तीन ट्रक को सीआईएसएफ ने जब्त किया.
यह भी पढ़ेंःकोरोना काल में भी नहीं रूक रहा काला कारोबार, दो थाना क्षेत्रों में जब्त अवैध कोयला
सीआईएसएफ कमांडेंट तुषार कुमार को सूचना मिली कि मुगमा रोड से अवैध कोयला लदा ट्रक गुजरने वाला है. इस सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के सोदपुर एरिया की सीआईएसफ और इसीएल सांकतोड़िया हेड क्वार्टर का टास्क फोर्स निरसा थाना के मुगमा स्टेशन रोड पहुंची और अवैध कोयला लदे तीन ट्रक को पकड़ा. अवैध कोयला कारोबारियों ने ट्रक छुड़वाने की काफी कोशिश की. लेकिन कारोबारी सफल नहीं हुए. सीआईएसएफ ने जब्त ट्रक को निरसा थाने को सौंप दिया है.
जब्त ट्रकों के कागजात की जांच
बता दें कि मुगमा स्टेशन रोड और उसके आसपास के इलाके में भट्ठों से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला लदा ट्रक पश्चिम बंगाल और बिहार भेजा जाता है. सीआईएसएफ ने बताया कि तीनों जब्त ट्रक के कागजात की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं निरसा थाने की पुलिस को छापेमारी के लिए बुलाया गया तो नहीं पहुंची. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस की सांठगांठ अवैध कोयला कारोबारियों से हो सकती है.