झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दामोदर नदी में तीन भाई-बहन डूबे, बहन की मौत - Jharkhand News

धनबाद में दामोदर नदी में नहाने गए तीन भाई तेज बहाव में डूब गए (Three siblings drowned in Damodar river). जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दो भाईयों को सही सलामत निकाल लिया लेकिन, बहन की मौत हो गई.

Three siblings drowned in Damodar river
Three siblings drowned in Damodar river

By

Published : Oct 27, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 9:38 PM IST

धनबाद:जिला में गुरुवार को दामोदर नदी में स्नान करने गए तीन भाई बहन तेज पानी के बहाव में बह गए (Three siblings drowned in Damodar river). नदी में स्नान कर रहे अन्य लोगों के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने दो भाईयों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन, बहन को पानी मे खोजने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों बाद दूसरे घाट से बहन का शव बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें:गिरिडीह: नहाने के दौरान डूबे दो भाई, दोनों की मौत

घटना झरिया के भालगढ़ा का है, जहां के रहनेवाले दो सगे भाई सुमित, धनराज और उनकी बहन गुड़िया देवी अपने कुछ पड़ोसियों के साथ दामोदर नदी में स्नान करने पहुंचे थे. सभी नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में सुमित, धनराज और गुड़िया तीनों भाई बहन बह गए. नदी में स्नान कर रहे अन्य लोगों की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और अनान फानन में नदी में कूदकर सभी की तलाश शुरू कर दी. कुछ देर बाद सुमित और धनराज को सकुशल बाहर निकल लिया गया लेकिन, बहन गुड़िया की खोज के लिए नदी में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कड़ी मशक्कत के बाद दामोदर नदी के दूसरे मानपुर घाट से गुड़िया का शव निकाला गया.

देखें वीडियो


बताया जा रहा है कि पहले सुमित नदी के बहाव में बहने लगा. सुमित को बचाने के लिए धनराज और गुड़िया भी बहाव में चले गए. जिसके बाद सुमित और धनराज को बचा लिया गया लेकिन. गुड़िया हेमशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई. जानकारी के अनुसार पिछले साल छठ महापर्व पर अर्घ्य देने के दौरान भी यहां हादसा हुआ था, जिसमें दो किशोर की डूबने से मौत हो गई थी.

Last Updated : Oct 27, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details