धनबाद: जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर में देर शाम हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
शनिवार देर शाम गोधर के एक नव निर्मित घर में अज्ञात लोगों ने रंजीत, रवि और रितेश को गोली मार दी. रितेश ने फोन पर गोली लगने की सूचना अपने भाई को दी, जिसके बाद भाई ने उसे पहले असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में रितेश ने दो और दोस्तों को गोली लगने की बात अपने भाई से बताया.
इसे भी पढ़ें:-मरीज की मौत पर परिजनों का बवाल, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आनन - फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां रवि हांसदा को डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल रितेश को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल रंजीत को रिम्स रेफर किया गया है.
मृतक रवि हांसदा के चाचा सोमनाथ मांझी का कहना है कि एक लड़की से प्रेम प्रसंग मामले में लड़की के परिजनों द्वारा घर पर धमकी दी गई थी. लड़की के परिजनों ने करीब 20 दिन पहले यह धमकी दिया था. हालांकि मृतक के बड़े चाचा ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया. उनका कहना है कि 15 दिन पहले ही उस लड़की की शादी हुई है. ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र कुसुंडा के रहने वाले रितेश और खरीकाबाद के रहनेवाले रंजीत और रवि तीनों में गहरी दोस्ती थी.