झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में फ्लाईंग स्क्वायड टीम चला रही सघन वाहन जांच अभियान, 3 लाख 62 हजार 5 सौ रुपये बरामद

चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहित का उल्लंघन न हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चुस्त नजर आ रही है. इसके लिए जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. झरिया में चेकिंग के दौरान फ्लाईंग स्क्वायड टीम ने एक गाड़ी से लाखों रुपये बरामद किए हैं.

सघन वाहन चेकिंग के दौरान लाखों बरामद

By

Published : Nov 18, 2019, 11:40 AM IST

धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र में इंदिरा चौक के नजदीक फ्लाईंग स्क्वायड टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक गाड़ी से 3 लाख 62 हजार 5 सौ रुपए बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

एफएसटी झरिया विधानसभा तीन के मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर और एएसआई अरविंद कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान गाड़ी नंबर जेएच 10 बीडब्ल्यू 1001 से पैसे बरामद किए गए हैं. गाड़ी में बैठे युवक का नाम अरविंद कुमार साहू है, जो झरिया का रहनेवाला है.

इसे भी पढ़ें:-झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह के देवर की गाड़ी से 2 लाख बरामद, SFT टीम की कार्रवाई

मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि अरविंद शराब कारोबारी है. वह सिंदरी से गाड़ी पर सवार होकर अपने घर झरिया आ रहा था. झरिया थाना के सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन पांडेय, बरवाअड्डा थाना एएसआई अरविंद कुमार और मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर इस मामले की जांच कर रहे हैं. आपको बता दें कि झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह के देवर अभिषेक सिंह की गाड़ी से 2 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details