धनबाद: जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के निर्देश पर झरिया पुलिस की तरफ से पिछले 1 सप्ताह से लगातार शराब और जुआ संचालन के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने झरिया के चार नंबर स्थित कोढ़िया पट्टी से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
शराब और जुआ संचालन
झरिया थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों को लेकर पुलिस की तरफ से शराब और जुआ संचालन के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में झरिया चार नंबर के कोढ़िया पट्टी में छापेमारी की गई. गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर शराब का बिक्री एवं जुए का संचालन किया जा रहा है. छापेमारी के दौरान यहां से देसी विदेशी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अजय यादव छोटू कुमार और चंदन मंडल की तरफ से यहां शराब परोसने के साथ जुए का संचालन किया जा रहा था.