झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः BJP विधायक को जान का खतरा, गुमनाम पत्र ने फैलाई सनसनी - विधायक राज सिन्हा को एक गुमनाम पत्र मिला

धनबाद में बीजेपी विधायक राज सिन्हा को एक गुमनाम पत्र मिला है, जिसमें उन्हें सतर्क रहने के लिए आगाह किया गया है. इसके साथ ही उस पत्र में बताया गया है कि कुछ लोग आपकी हत्या के लिए रेकी कर रहे हैं.

mla raj sinha
विधायक राज सिन्हा

By

Published : Aug 25, 2020, 9:39 AM IST

धनबादःबीजेपीविधायक राज सिन्हा को जान से मारने की धमकी मिलने से कोयलांचल में सनसनी फैल गई. पिछले दिनों विधायक के खास सतीश सिंह की हत्या कर दी गई थी. विधायक को एक गुमनाम पत्र मिलने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की. विधायक की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: कालाबाजारी कर रहे 2 यूरिया दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई

हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी
एक अनजान महिला ने डाक से गुमनाम पत्र विधायक राज सिन्हा को भेजा है. इस पत्र में लिखा गया कि आपकी हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी दी गई है. घर पर, रोड पर हमला करने के लिए अपराधी रेकी कर रहे हैं. चिट्ठी में 8 वाहनों के नंबर और 6 मोबाइल नंबर का भी जिक्र है. विधायक राज सिन्हा को सावधान रहने के लिए कहा गया. पत्र में कहा गया कि अपराधियों के पास आधुनिक हथियार है. पिस्टल, रिवॉल्वर और एके 47 जैसे हथियार अपराधियों के पास है. वहीं, पत्र लिखने वाली ने खुद को विधायक का शुभचिंतक बताया और विधायक को आगाह किया है. विधायक राज सिन्हा ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना और वरीय पुलिस अधिकारी से की है. सरायढेला पुलिस पत्र की सत्यता की जांच में जुटी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details