धनबाद: कोयलांचल में नक्सलियों की धमक एक बार फिर से देखने को मिली है. जिले के अति नक्सल प्रभावित टुंडी थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर नक्सलियों ने धमकी भरे पोस्टर और बैनर चिपकाए हैं, जिसे पुलिस ने देखते ही हटा दिया है.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 3 लाख नकद सहित बैंकों के दस्तावेज बरामद
शिबू सोरेन कॉलेज पर चिपकाया गया बैनर-पोस्टर
जानकारी के अनुसार इसी बुधवार को टुंडी थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर धनबाद- गिरिडीह मुख्य मार्ग में अवस्थित शिबू सोरेन इंटर कॉलेज की चारदीवारी पर धमकी भरे बैनर और पोस्टर को लगाया गया था. सुबह जब लोगों की नजर उसपर पड़ी तो थाने को सूचना दी गई. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इसे हटा दिया गया. काफी दिनों से इस प्रकार की घटना देखने को नहीं मिली थी लेकिन एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का एहसास इन इलाकों में कराया है जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.