झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा से पैदल चलकर बंगाल के 35 मजदूर पहंचे धनबाद, ईटीवी भारत की पहल के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस - धनबाद में मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला जारी

चतरा से 2 दिनों तक पैदल चलकर 35 मजदूर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गये. ये सभी मजदूर बंगाल के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इन सभी मजदूरों के पहुंचने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को ले गई.

thirty five Bengal labour reach Dhanbad on foot from Chatra
बंगाल के 35 मजदूर चतरा से पहुंचे धनबाद

By

Published : Apr 22, 2020, 1:42 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. इसे लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस समय सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्गों को उठानी पड़ी है वो आज भी भटकने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक नजारा फिर से गोविंदपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. चतरा से 2 दिनों तक पैदल चलकर 35 मजदूर धनबाद पहुंचे, जिन्हें पश्चिम बंगाल के मालदा जिले जाना था.

देखें पूरी खबर
बीते दिनों देवघर से पैदल चलकर 7 मजदूर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गए थे. ईटीवी भारत की पहल पर उन्हें गोविंदपुर थाना के कम्युनिटी किचन में खाना खिला कर जांच आदि की व्यवस्था करवाई गई थी. एक बार फिर से चतरा से पैदल चलकर धनबाद पहुंचे 35 मजदूरों की सूचना ईटीवी भारत ने गोविंदपुर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.जिस तरीके से मजदूर अभी भी पैदल चलकर कई जिलों को पारकर धनबाद के गोविंदपुर पहुंच जाते हैं. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इन्हें जिलों के बॉर्डर इलाकों में क्यों नहीं रोका जाता है, क्योंकि बॉर्डर इलाके पर रोक देने के बाद यह मजदूर गोविंदपुर तक नहीं पहुंच सकते थे.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद: संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का नहीं लिया जा सका सैंपल, वापस लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

चतरा से पैदल चल कर आ रहे मजदूरों ने ईटीवी भारत को बताया कि जहां कहीं भी पुलिस मिली तो उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर आगे बढ़ते रहने को कहा. कहीं पर भी उनकी जांच की व्यवस्था नहीं की गई. ऐसे में कोरोना को लेकर किस प्रकार की तैयारी है यह गंभीर सवाल है. मजदूरों ने बताया कि वह चतरा में नहर खुदाई का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद ठेकेदार खुद वहां से भाग निकला. जितने पैसे थे इतने दिनों तक खाना पीना खाकर रहे. उसके बाद घर जाने के लिए मजबूर हो गया.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मरीज की धनबाद में जो पुष्टि हुई है, वह मरीज भी पश्चिम बंगाल के आसनसोल इलाके से पैदल ही चलकर धनबाद में घुसा था. मजदूरों ने बताया कि चतरा से 2 दिनों से लगातार वह पैदल चलकर यहां तक पहुंचे हैं और उन्हें बंगाल के मालदा जिले में जाना है.


ईटीवी भारत के संवाददाता की नजर पड़ने पर उन्होंने गोविंदपुर थाना को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने इन मजदूरों से उनके बारे में जानकारी ली, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. जिस तरीके से इन पैदल चल कर आ रहे मजदूरों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, यह गंभीर सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details