धनबाद: गुंघसा पंचायत का 40 वर्षीय शख्स अपनी पथरी का इलाज कराने रांची के मेडिका अस्पताल में गया था. जहां वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम गुंघसा पहुंची और संक्रमित व्यक्ति के ट्रेवलिंग हिस्ट्री सहित कई जानकारी ली.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने को सरकार के उपाय 'काफी सकारात्मक': जालान
गोमो के तोपचांची प्रखंड में भी कोरोना अपना पांव पसार चुका है. कोरोना प्रखंड के तीन लोगों को अब तक अपना शिकार बना चुका है, लेकिन राहत की बात यह है कि गोमो का कोरोना संक्रमित युवक कोरोना को मात देकर होम कॉरेंटाइन में रह रहा है. प्रखंड का तीसरा कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय व्यक्ति गुंघसा पंचायत में गुरुवार को मिला जो अपनी पथरी का इलाज कराने रांची के मेडिका अस्पताल में गया था, जहां उसमे कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम गुंघसा पहुंची और संक्रमित व्यक्ति के ट्रेवलिंग हिस्ट्री सहित कई जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति के साथ उसका एक और भाई रांची गया है. जबकि उक्त व्यक्ति की बेटी कबीरडीह गई है. उक्त व्यक्ति अब तक जिन जिन व्यक्तियों से सम्पर्क किया है, उन सभी व्यक्तियों की तलाश की जा रही है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों की भी स्वास्थ्य जांच की जाएगी. गांव में संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है और अब्दुल रहमान के हाता से ट्रांसफॉर्मर तक और सुकुडीह-खेड़ाबेड़ा रोड तक कर्फ्यू लगा दी गयी है. साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक समानों के लिए लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया जारी है.
संपर्क में आये लोगों की कराई जाएगी जांच
इस मामले में एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किया गया है. पूरे पंचायत को बफर जॉन बनाया गया है. वो पथरी का इलाज कराने गया था. उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य और सवाब की जांच कराई जाएगी.