झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - Jharkhand news

Thieves targeted jewelery shop in Dhanbad. धनबाद में चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है. इस बार उन्होंने डीगवाडीह में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है. दुकानदार के मुताबिक करीब चार लाख के गहने उनकी दुकान से चोरी हुए हैं.

Thieves targeted jewelery shop in Dhanbad
Thieves targeted jewelery shop in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 5:13 PM IST

धनबाद में चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना

धनबाद: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डीगवाडीह खालसा मार्केट स्थित मां गायित्री ज्वेलरी शॉप को अपराधियों ने बुधवार की रात निशाना बनाया. चोर दुकान का शटर और ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखे सोने और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. भुक्तभोगी दुकानदार ने चोरी की शिकायत पुलिस से की है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तालाश कर रही है.

पीड़ित दुकानदार दिलीप वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच 6 से सात की संख्या में चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए. इसके बाद वे दुकान में रखे सोने और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. दिलीप वर्मा ने बताया कि चोर पीछे की गेट का ताला तोड़कर मार्केट के अंदर घुसे थे. इसके बाद उन्होंने दुकान का शटर लोहे की रॉड से तोड़ा. दुकानदार के मुताबिक चोर करीब 4 लाख के गहने लेकर फरार हुए हैं.

वहीं, इस वारदात को लेकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. अपराधी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

इस मामले को लेकर सुनार समाज के अध्यक्ष मनोज बर्मन ने कहा कि सोने के गहने दिलीप वर्मा ने लोगों के ऑर्डर बनाने के लिए भी रखे थे, वह भी चोरी हो गए. जो उन्हे अपनी जेब से हर्जाना भरना पड़ेगा. उन्होंने मामले का जल्द उद्भेदन करने की मांग प्रशासन से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details