झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः चोरों ने केंदुआडीह हनुमान मंदिर की दानपेटी से रुपये चुराये, लोगों में आक्रोश - Theft incidents are increasing in Dhanbad

धनबाद के केंदुआडीह हनुमान मंदिर में चोरों ने बीती रात दान पेटी को तोड़कर रकम उड़ा ली. लोगों को सुबह दानपेटी का शीशा टूटा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

thieves stole money of donation box in kenduadeeh
मंदिर में चोरी

By

Published : Jul 18, 2020, 4:34 PM IST

धनबादःइन दिनों कोयलांचल में चोर सक्रिय हो गए हैं. हाल यह है कि आम लोगों को तो छोड़ें, भगवान के घर यानी मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. बीती रात चोरों ने केंदुआडीह हनुमान मंदिर की दान पेटी को निशाना बना डाला. चोर दान पेटी तोड़कर उसमें पड़े रुपये उठा ले गए. इससे लोगों में आक्रोश है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है.
मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआडीह हनुमान मंदिर का है. मंदिर में एक दान पेटी लगी हुई है, जिसमें मंदिर आने वाले श्रद्धालु दान के रूप में रुपये डालते हैं. मंदिर कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि शनिवार सुबह दान पेटी का शीशा टूटा मिला. दान पेटी मे रखे दान के रुपये गायब थे. कमेटी के अनुसार दान पेटी में करीब 7 से 8 हजार रुपये रहे होंगे.

मंदिर की दान पेटी तोड़ी

यह भी पढ़ेंःई-मेल से मिली धमकी पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, कहा- नहीं पड़ता फर्क करते रहेंगे काम

सुबह मामले की जानकारी होने पर कमेटी की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी इस बाबत पूछताछ की है. इधर मंदिर कमेटी ने इलाके की पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा किया है. कमेटी का कहना है कि पुलिस की गश्ती दल इस रूट पर नहीं आती है. इसी कारण यह घटना घटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details