धनबादः जिले में लगातार चोरी और डकैती की घटना सामने आ रही है. एकबार फिर अज्ञात चोरों ने भूली ओपी से महज चंद कदमों की दूरी पर एक साथ कई दुकानों को अपना निशाना बनाया. नकदी समेत दुकान में रखे सामानों पर चोर हाथ साफ कर फरार हो गए.
धनबादः चोरों ने एक साथ कई दुकानों में किया हाथ साफ, नकदी सहित समान लेकर फरार - नकद
धनबाद जिले के भूली ए ब्लॉक मोड़ स्थित तीन दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. दुकानों में मौजूद रुपयों के साथ ही चोरों ने समानों पर भी हाथ साफ किया और चलते बने.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका पर सुनवाई से जज का इनकार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली है सजा
क्या है पूरा मामला
भूली ए ब्लॉक स्थित सुरेश पान दुकान, भोला चाय दुकान और जेब अख्तर की अंडा दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद उन्होंने किसी की खिड़की उखाड़ दी तो किसी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही दुकान में रखे पैसे भी लेकर चोर फरार हो गए. यही नहीं, चोरों ने तो दुकान में रखे पान, गुटके और अंडा भी लेकर भाग निकले.