धनबाद:जिले में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. चोर सबसे ज्यादा बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के बजरंग विहार कॉलोनी का है. बीती रात चोरों ने बजरंग विहार कॉलोनी स्थित बैंक कर्मी सत्यनारायण रजक के घर को निशाना बनाया. चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में रखी लाखों रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल चोरी गयी संपत्ति का सटीक आकलन नहीं हो सका है. घर के मालिक के आने के बाद ही चोरी गयी संपत्ति का वास्तविक आकलन हो पायेगा.
लाखों की चोरी का अनुमान:मौके पर मौजूद सत्यनारायण रजक के भाई चन्द्रशेखर रजक ने बताया कि उनके भाई ने उन्हें फोन पर बताया कि घर में चोरी हो गयी है. जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे. घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. सारा सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही अलमारी का भी ताला टूटा हुआ है. आलमारी में रखे सामान भी बिखरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अलमारी में करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण और नकदी रखे हुए थे. वे सभी गायब हैं. कुल कितने की चोरी हुई है, ये उनके भाई ही सटीक बता पाएंगे.
चन्द्रशेखर रजक ने बताया कि उनके भाई सत्यनारायण बैंक ऑफ इंडिया की रांची शाखा में कार्यरत हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर वह सपरिवार रांची में थे. घर पर ताला लगा हुआ था. पूरे परिवार का धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ में अपना मकान है. उनके भाई ने धैया बजरंग बिहार कॉलोनी में अपना मकान बनाया था. जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं.