झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के निरसा में रिटायर्ड ईसीएलकर्मी के निजी आवास से दो बाइक की चोरी, शिकायत दर्ज - धनबाद न्यूज़

धनबाद में गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के मोहुलबना कॉलोनी में रिटायर्ड ईसीएलकर्मी के निजी आवास पर खड़ी दो बाइक बदमाशों ने चुरा ली. थाने में पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

theft-of-two-bikes-in-dhanbad
धनबाद में दो बाइकों की चोरी

By

Published : Mar 3, 2021, 10:31 AM IST

धनबाद: गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के मोहुलबना कॉलोनी में रिटायर्ड ईसीएलकर्मी के निजी आवास पर ताला तोड़कर चोरों ने दो बाइकों पर हाथ साफ कर लिया. अपराधी केशव सिंह के निजी आवास के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दो बाइक चुपके से लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बाइकों की चोरी की लिखित शिकायत गल्फरबाड़ी ओपी में दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें-अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का खुलासा, झुमरी तिलैया से बाइक चुरा बिहार में बेचने वाले गिरफ्तार

केशव सिंह ने बताया कि रात करीब 11:30 और 12:00 बजे के आसपास बाइक चोरी की ये वारदात हुई है. उस वक्त घर के सभी सदस्य अपने कमरे में सो रहे थे. सुबह जब जागे तो देखा कि घर की चहारदीवारी के अंदर से दोनों बाइक गायब हैं और दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details