झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी, चोरों ने उड़ाए हजारों के सामान

धनबाद में शनिवार रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की घटनाएं प्रकाश में आई है. दरअसल, सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने सरकारी शराब की दुकान से हजारों की शराब पार कर दी. वहीं, गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने फल की दुकान से हजारों की चोरी कर फरार हो गए.

theft in dhanbad
शराब और फल की दुकान में चोरी.

By

Published : Aug 2, 2020, 1:31 PM IST

धनबाद: कोरोना को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोग बेरोजगार हो गए हैं, जिसकी वजह से वह अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं. चोरी की घटना के साथ-साथ आत्महत्या की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है. इसी क्रम में शनिवार की रात जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी के मामले सामने आए है. सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने सरकारी शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया. वहीं, गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने फल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

शराब और फल की दुकान में चोरी.


अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं
पहला मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के धनबाद प्रखंड के ठीक ऑपोजिट चिरागोरा का है, जहां शनिवार रात चोरों ने एक सरकारी शराब दुकान के पीछे का शटर तोड़कर हजारों की शराब पार कर दी, जबकि यह पॉश इलाकों में माना जाता है. वहीं, दूसरा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बरवा इलाके का है, जहां एक फल दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. यहां पर भी हजारों की चोरी हुई. दोनों ही मामले में पुलिस को जानकारी दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-पलामू: BJP विधायक के खिलाफ बीडीओ ने धमकी और गाली गलौज का लगाया आरोप, डीसी और थाना को दिया आवेदन

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मार्केट खुलने के बाद चोरी की घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद दुकानदार को इसकी जानकारी दी गई. फिर घटना की सूचना पाकर धनबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं, शराब दुकान में जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें 1 चोर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है.चोरों ने सिर्फ महंगी शराब को ही निशाना बनाया है. बाकी कम कीमत की शराबों को चोरों ने छुआ तक नहीं है. वहीं कल की बिक्री के रखे हुए पैसों को भी चोरों ने उड़ा लिया है. हालांकि कुल कितने की चोरी हुई है, इसका आकलन अभी पूर्ण रुप से नहीं किया जा सका है. पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

चोरी चिंता का विषय
जिले के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन के बाद जिस प्रकार से चोरी की घटना बढ़ रही है, यह जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जो चिंता का विषय है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details